ADVERTISEMENT

GDS 2nd Merit List Cut Off 2024: सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी, 60-70% वालों का आएगा नाम, चेक करें @indiapostgdsonline.gov.in

GDS 2nd Merit List Cut Off 2024: भारतीय डाक सेवा विभाग ने पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त 2024 को रिलीज की थी। जिन उम्मीदवारों का नाम उस लिस्ट में नहीं था, वह GDS 2nd Merit List Cut Off 2024 का इंतजार कर रहे है। ग्रामीण डाक सेवक सेकंड मेरिट लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी। यह जल्दी ही रिलीज की जा सकती है। 

अगर आपके दसवीं कक्षा में 70% से अधिक अंक है तो आप अपना नाम इस लिस्ट में जरूर चेक करें। GDS 2nd Merit List Cut Off में उस उम्मीदवार का नाम होगा जिसके कक्षा दसवीं में 70% से अंक है। आइये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जाने :-

ADVERTISEMENT
GDS 2nd Merit List Cut Off 2024

GDS 2nd Merit List Cut Off: Overview

Post NameGDS 2nd Merit List Cut Off
Recruitment OrganizationIndian Postal Department
Post NameGDS
Advt NumberIndia Post GDS Recruitment 2024 July Cycle
Total Vacancies44,228
Qualification10th Pass
Selection ProcessDirect Class 10th Marks Based Merit List
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in/

GDS 2nd Merit List Cut Off

जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है वह सिलेक्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं और यह जानना चाहते हैं कि ग्रामीण डाक सेवक सेकंड मेरिट लिस्ट कट ऑफ कितना जाएगी। GDS सेकंड मेरिट लिस्ट में कट ऑफ फर्स्ट मेरिट लिस्ट की तुलना में 5 से 10% कम हो सकती है। 

कुल 4 से 5 लिस्ट ग्रामीण डाक सेवा की आएगी, उसमें किसी भी मेरिट लिस्ट में आपका नाम हो सकता है। इसलिए हर एक मेरिट लिस्ट को चेक करना जरूरी है। इसके लिए आपको डायरेक्ट लिंक हमारे पोस्ट के माध्यम से मिलता रहेगा।

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024

CategoryCut Off 2024
General75-80
OBC70-75
SC65-70
ST60-65
EWS73-78

Post Office GDS Selection Process

ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पोजीशन के लिए उम्मीदवार को किसी भी तरह का लिखित एग्जाम देने की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट को सिस्टम जेनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह लिस्ट दसवीं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। अगर दो उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके अंक बराबर है तो जन्मतिथि के आधार पर कैंडिडेट को प्रेफरेंस की जाएगी। 

ADVERTISEMENT

जीडीएस रिजल्ट अनाउंस होने पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कांटेक्ट किया जाएगा। यह नोटिफिकेशन उन्हें उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ईमेल या फिर SMS के द्वारा दिया जाएगा। डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने पर सिस्टम की तरफ से कैंडिडेट को मैसेज या ईमेल के जरिए रिक्रूटमेंट ऑफर के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। 

GDS 2nd Merit List 2024 Kab Aaega? 

सेकंड लिस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इंटरनेट पर अलग-अलग सोर्सेज के माध्यम से यह सर्च कर रहे हैं कि GDS 2nd Merit List 2024 कब आएगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फर्स्ट लिस्ट वालों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस 5 सितंबर 2024 तक चलेगा। उसके तुरंत बाद सेकंड मेरिट लिस्ट 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच में जारी कर दिया जाएगा। 

ADVERTISEMENT

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट इसकी जोनल वेबसाइट पर पब्लिश कर दी जाएगी। यह लिस्ट सिस्टम जेनरेटेड होती है। कैंडिडेट इस लिस्ट के बारे में जानने के लिए ऑफिशल पोर्टल या फिर हमारी वेबसाइट के साथ अपडेटेड रहे। 

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024:Important Link

GDS 2nd Round Merit List 2024 Out TodayClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

ADVERTISEMENT