ADVERTISEMENT

Bihar Jamin Survey Online 2024: बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन शुरू, जमीन मालिक घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

Bihar Jamin Survey Online 2024: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें Directorate Of Land Records & Survey Govt Of India के द्वारा “Bihar Jamin Survey Online” की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए आप ऑनलाइन रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा के लिए प्रपत्र से अपना आवेदन घर बैठ कर सकते हैं। 

आइये इस लेख के माध्यम से “Bihar Jamin Survey Online” अप्लाई करने की प्रक्रिया और इससे जुड़ी अन्य जानकारी को भी विस्सतार से मझते हैं। 

ADVERTISEMENT
Bihar Jamin Survey Online 2024
Bihar Jamin Survey Online 2024

Bihar Jamin Survey Online 2024 Survey कब से शुरू होगा? 

बिहार सरकार द्वारा सर्वे की प्रक्रिया को 20 अगस्त 2024 से शुरू कर दिया गया है, अगर आप भी अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। 

Bihar Jamin Survey Online 2024 के लिए जरूरी Required Documents

  • प्रपत्र 2
  • वंशावली 3(1) 
  • जमीन का खतियान 
  • जमीन का रसीद 
  • जमीन का चाउहदी 
  • खेसरा संख्या 
  • जमीन का प्रकार 
  • जमीन का रसीद 
  • लगान रसीद 
  • जमीन का दस्तावेज 
  • आधार कार्ड 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर

Bihar Jamin Survey Online 2024 के लिए कैसे Apply करे? 

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और अपने भूमी का सर्वे करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचें दिए स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले dls.bihar.gov.in पर जाए। 
  • इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब “रैयत द्वारा स्वामित्व आधारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु परपत्र के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब अपना नाम, राज्य का नाम, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर इत्यादि दर्ज करें। 
  • परपत्र 2 तथा परपत्र 3 (1) वंशावली के साथ तैयार करें। 
  • वेरीफाई मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। 
  • अब इस ओटीपी को दर्ज करें। 
  • इसके बाद अपना जिला, सर्कल और मौजा  कैंप सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद प्रपत्र 2 में भरे गए खाता, खेसरा और होल्डर का नाम एंटर करके Add More Holder के बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर प्रपत्र 2 तथा प्रपत्र 3 (1) के साथ दस्तावेज या रसीद या खतियान और आधार कार्ड की कॉपी को अटैच करके अपलोड के बटन पर क्लिक करें। इसे पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करें। 
  • अब Save Button पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने रिसीविंग का इंटरफेस दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपके द्वारा किए जा रहे हैं प्रक्रिया कंप्लीट हो गया है। 

इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपनी जमीन का सर्वे करवा सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

कागजाति बटवारा तथा आपसी बटवारा का सर्वे ऑनलाइन कैसे करें? 

जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे किया जा रहा है, बहुत सारे लोगों का यह प्रश्न भी है, कि कागजाति बटवारा और आपसी बटवारा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे लिए जा रहे हैं। आपसी बटवारे की बात कि जाए तो इसमें सभी भाईयों को आपस में बंटवारा किए हुए जगह का अपना प्रपत्र 2 और वंशावली 3(1) को भरकर ऑनलाइन सबमिट करना होगा। 

वहीं कागजाति बटवारा में आप अपना शेड्यूल खतियान रसीद तथा आपसी बटवारा का कागजात और साथ में प्रपत्र 3(1) और प्रपत्र 2 को भरकर dls.bihar.gov.in की वेबसाइट पर फार्म के साथ attach कर दे। 

ADVERTISEMENT

2 thoughts on “Bihar Jamin Survey Online 2024: बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन शुरू, जमीन मालिक घर बैठे कर सकेंगे आवेदन”

Leave a Comment

ADVERTISEMENT