ADVERTISEMENT

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025: युपी बोर्ड 10th का सैंपल पेपर देखें, इसी प्रकार का होगा, प्रश्न पत्र यहाँ देखें

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025: उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल की परीक्षाएं नजदीक आ रही है। इन परीक्षाओं में केवल 3 महीने का वक्त रह गया है। 15 फरवरी 2025 से यूपी बोर्ड परिषद के द्वारा हाई स्कूल की परीक्षाएं ली जानी है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने 10th Maths Sample Paper पेपर जारी किया है। 

अगर आप की भी हाई स्कूल की परीक्षा है तो आप 10th Maths Sample Paper को डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने इस लेख में UP Board 10th Maths Sample Paper का Direct Link दिया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे इस Question Paper को डाउनलोड कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT
UP Board 10th Maths Sample Paper 2025

UP Board 10th Mathe Sample Paper 2025 Overview

Board NameUttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad
Post NameUP Board 10th Mathe Sample Paper 2025
Post Type10th Modal Paper
Session2024-25
Exam NameUP Board 10th Exam
Exam ModeOffline
UP Board 10th Mathe Sample Paper 2025Check Below
Official Website@upmsp.edu.in

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम अगले साल की शुरुआत में लेने वाला है। छात्र अपने पेपर की अच्छे से तैयारी कर सके, इसके लिए बोर्ड हर सब्जेक्ट के सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी करता है। इससे छात्रों को पेपर का पैटर्न भी पता चल जाता है और साथ में कुछ इंपोर्टेंट क्वेश्चंस का भी पता चल जाता है। अब हाल ही में यूपी बोर्ड 10th मैथ सैंपल पेपर जारी किया है, ताकि छात्र एग्जाम के लिए अपने और बेहतर तैयारी कर सके। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ली जा रही परीक्षा की तिथि

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10th और 12th की परिक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में लगभग 1571184 छात्र और 1376027 छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। यह परीक्षाएं अगले साल की शुरुआत मे 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। हालांकि इन परीक्षाओं का अभी टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है। लेकिन बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख की नोटिस जारी कर दी गई है। ताकि विद्यार्थी इसी हिसाब से Exam की तैयारी कर सके।

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025 कैसे  डाउनलोड करें? 

निम्न Steps को Follow करके UP Board Maths Sample Paper को download कर सकते हैं:-

ADVERTISEMENT
  • यूपी बोर्ड 10वीं के मैथ के सैंपल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब आप इसके Home Page पर पहुंच जाएंगे। 
  • होम पेज पर आपको दसवीं से लेकर 12वीं कक्षा के link दिखाई देगे। आप अपनी कक्षा का चयन करें। 
  • अपनी कक्षा चुनने के बाद आपके सामने सैंपल पेपर का लिंक शो होगा। आप इसमें से मैथ्स के सैंपल पेपर पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने पर मैथ के सैंपल पेपर की पीडीएफ आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी। इसे आप आसानी से कभी भी ओपन करके देख सकते हैं। 

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025 link

छात्रों की सुविधा के लिए हमने इस लेख में आगे यूपी बोर्ड 10वीं Maths के सैंपल पेपर का लिंक शेयर किया है। इस लिंक पर Click करके आप डायरेक्ट Maths Sample Paper को डाउनलोड कर सकते हैं। 

UP Board 10th Maths Sample Paper 2025

ADVERTISEMENT

इसके अलावा हम छात्रों की सुविधा के लिए यहां पर यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी दे रहे हैं। इस लिंक पर भी छात्र क्लिक करके PDF को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अन्य जानकारी भी चेक कर सकते हैं। 

UP Board 10th Mathe Sample Paper 2025Click Here live 2
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “UP Board 10th Maths Sample Paper 2025: युपी बोर्ड 10th का सैंपल पेपर देखें, इसी प्रकार का होगा, प्रश्न पत्र यहाँ देखें”

Leave a Comment

ADVERTISEMENT