Kisano Ko Muft Bijli Yojna: उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत “kisano Ko Muft Bijli” उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से जाने कि “Kisano Ko Muft Bijli Yojna” के पात्र कौन है तथा इसके लिए किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही इस स्कीम से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त करेंगे।
Kisano Ko Muft Bijli Yojna के बारे में जानकारी
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है, इस का उद्देश्य 13 लाख किसानों को लाभ पहुंचाना है। किसानों को बिजली की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, इसीलिए सरकार ने कृषि कार्य हेतु उपयोग की जाने वाली बिजली के बिल के लिए “Kisano Ko Muft Bijli Yojna” की स्कीम जारी की है, यानी कि बिजली का बिल माफ किया जा रहा है।
भविष्य में उन्हें इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। परंतु बिजली के बिल पर माफी के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, किसान मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सके, इसके लिए 15 दिन की डेट और बढ़ा दी गई है, ताकि सभी किसान रजिस्ट्रेशन कर सके।
किसानों को 140 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली
सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 140 यूनिट फ्री मिलेंगे। इसके अनुसार हर 3 महीने में 420 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस योजना के तहत किसान नलकूपों के लिए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेने के साथ-साथ मीटर लगवाने, एलईडी बल्ब व पंखे का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
Kisano Ko Muft Bijli Yojna का लाभ उठाने के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है:-
- Applicant उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- केवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसान ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नलकूपों के लिए Free bijli प्राप्त करने के लिए Meter लगवाना जरूरी है।
किसान मुक्त बिजली योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
किसान मुफ्त पिछली योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :-
- बिजली बिल अकाउंट नंबर
- बकाया बिजली बिल की रसीद
- किसान का नाम
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक कॉपी
किसान मुफ्त पिछली योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें?
जो भी किसान इस फ्री बिजली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 : सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर Visit करें।
Step 2: आप वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे “कृषि विद्युत बिल माफी योजना” के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको login के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4 : Login के पेज पर ही आपको Register Here का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
Step 5 : इस पेज पर आपको खाता संख्या, बिल संख्या तथा अन्य पूछी गई जानकारियां भरनी होगी।
Step 6: सारी जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करे।
Step 7 : अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा। यहां पर अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
Step 8 : सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे।
इस प्रकार से आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर किसी जन सेवा केंद्र से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।