Realme C55: यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है, जिसमें 500 nits की ब्राइटनेस और 4GB, 6GB और 8GB रैम का विकल्प दिया गया है।
इस 5G स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक का चिपसेट प्रोसेसर काफी पावरफुल और चमकदार डिस्प्ले स्क्रीन तथा 5500mAh की काफी बड़ी बैटरी के साथ काफी बढ़िया कैमरा क्वालिटी दी जाती है।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, जिससे आपको इसमें इस फोन के काफी शानदार फीचर्स, कीमत और बंपर डिस्काउंट ऑफर की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो क्योंकि आधा-अधुरी जानकारी किसी काम की नहीं होती हैं।
Realme C55 Feature And Specification Information in Hindi
Display: इसमें 1080×2400 Pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 550 nits की पीक ब्राइटनेस, 6.72 inch की LCD स्क्रीन और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया हैं।
Camera: फोन में 64MP और 2MP के रियल कैमरा के साथ अलग से 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हैं।
RAM/ROM: रियलमी c55 में आपको तीन रैम वेरिएंट मिल जाते हैं, जो 4GB, 6GB और 8GB के हैं, जिसका रोम 64GB, 128GB और 256GB है।
Processor: इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है।
Battery: आपको इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर सपोर्टर भी मिलता है।
Colour Options: कंपनी ने इसे तीन क्लर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो रेन फॉरेस्ट, रेन नाइट और सन शावर रंग का है।
Realme C55 Price And Offers Details
Price: Realme C55 के 4GB+64GB कीमत ₹12,999 है, 6+64GB वेरिएंट की कीमत ₹13,999 तथा 8GB+128GB मेमोरी की कीमत ₹15,999 है।
Offers Details: 13,999 वाले फोन को आप 12% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, यदि आप अपने पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करते हैं, तो यहां आपको यह स्मार्टफोन ₹6,999 में मील जाएगा।