Realme C65 5G Phone: Realme ने हाल ही में एक नए 5G स्मार्टफोन को बजट फ्रेंडली में मार्केट में पेश किया है, जिसका खतरनाक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है, यह फोन 5G सपोर्टर है, जो जबरदस्त कैमरा और तेज प्रोसेसर के साथ यूजर्स को काफी शानदार फोन का अनुभव करता है।
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से “Realme C65 5G Phone” के फीचर्स, डिस्पले, कैमरा, बैटरी और कीमत को विस्तार से जानते हैं।
Realme C65 5G Phone: Future Vs Specification
Display: रियलमी c65 का डिस्प्ले साइज 6.67 इंच का है, जो एक बड़ा LCD डिस्पले है, इसका ब्राइटनेस 625 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है।
यह स्मार्टफोन आपको वीडियो देखने, गेम खेलेंगे और ब्राउज़िंग करते समय एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
Camera: इस स्मार्टफोन का कैमरा 50MP का काफी उत्कृष्ट कैमरा है, जिसके फोन पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे आप दिन या रात किसी भी समय जबरदस्त तस्वीरों को अपने फोन में कैप्चर कर सकते हैं।
Battery: आपको इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जर सपोर्टर दिया जाता है, जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी इसके बैटरी को काफी सेफ रखना है।
RAM Storage: कंपनी ने से 4GB, 6GB और 8GB के दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसका स्टोरेज क्षमता 64GB और 128GB है, इसमें डाटा को स्टोर करने और लैग-फ्री परफॉर्मेंस के लिए यह काफी बेस्ट ऑप्शन है।
Processor or Operating System: इसमें Mediatek Dimensity 6300 5G Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन एंड्रॉयड 14 के तेज प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित है, जो काफी समुद्र और फास्ट परफॉर्मेंस देता है।
Colour: इसे तीन खूबसूरत Speedy Red, Feather Green, Glowing Black कलरों में लॉन्च किया गया है।
Realme C65 5G Phone: कीमत और ऑफर्स
6+128GB वेरिएंट की कीमत 11,495 है, लेकिन 25% के डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे ₹6,999 तक की कम रेंज में खरीद सकते हैं, बैंक ऑफर का इस्तेमाल कर आपको इस पर अतिरिक्त छूट कैशबैक मिल जाएगा।
I want realme c65 5g
Yes You Purchase Online Shopping Store like Flipkart, Amazon etc. Thank you