SSC GD Constable New Bharti Apply Online: इंतजार खत्म, ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू, सीधे लिंक से आवेदन करें @ssc.gov.in

SSC GD Constable New Bharti Apply Online: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 ऑनलाइन” होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल के रूप मे भर्ती होने के इच्छुक है वह जल्दी आवेदन करें, क्योंकि अभी तक पिछली भर्ती क्लियर नहीं की गई है, परंतु नई SSC GD Constable New Bharti Apply Online जारी कर दी गई है। 

SSC GD Constable New Bharti से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। फीस, पोस्ट, डॉक्यूमेंट, सिक्योरिटी इत्यादि के बारे में जानने के लिए आप इस लेख मे दी जानकारी को पूरा पढ़ें। 

SSC GD Constable New Bharti Apply Online

SSC GD Constable New Bharti Apply Online: Overview

Post NameSSC GD Constable New Bharati Apply Online
Recruitment OrganizationStaff Selection Commission ( SSC) 
Post NameGeneral Duty Constable
Post39481
SSC GD Constable New Bharti Apply OnlineCheck Below
Notification Date27 Aug, 2024
Apply Date05 Sep, 2024
CategorySSC GD
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Latest Notification

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अलग-अलग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( CAPFs), असम राइफल्स में राइफलमेन ( GD), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। यह पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। 

यह नोटिफिकेशन पहले 27 अगस्त को जारी होने वाला था लेकिन अब 5 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पास 5 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। 

Eligibility Criteria for SSC GD Constable

अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। 

SSC GD Constable: Age Limit

SSC GD Constable New Bharti Apply Online 2024  करने के लिए Candidate की कम से कम 18 साल उम्र और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। इसमें कुछ वर्गों के लिए आयु मे कुछ छुट भी दी गयी है :-

SC/ST : 5 वर्ष

OBC : 3 वर्ष

भूतपूर्व सैनिक : Real आयु में से Ex – Serviceman की अवधि घटाने के बाद 3 वर्ष

SSC GD Constable: Physical Requirements

इस भर्ती के लिए फिजिकल मानक महत्वपूर्ण है जो कि इस प्रकार है :-

ऊंचाई

  • पुरुष : 170 Cm ( General Candidate), विशिष्ट श्रेणियां के लिए छुट के साथ
  • महिला : 157 सेमी (जनरल कैंडिडेट) , विशिष्ट श्रेणियां के लिए छुट के साथ

छाती  (पुरुष कैंडिडेट के लिए) 

  • बिना फैलाएं : 80 Cm
  • न्यूनतम विस्तार : 5 सेंटीमीटर

वजन

  • Medical Standards के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में

Application Fees SSC GD Constable

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस ₹100 होती है जो कि ऑनलाइन Pay करनी होती है। महिला उम्मीदवारों के लिए और ऐसे कैंडिडेट जो एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में आते हैं, उन्हें फीस में छूट मिलती है। 

SSC GD Constable: Important Dates

Application Start Date : 05/09/2024

Last Date To Apply Online : 05/10/2024

Pay Fee Last Date : 05/10/2024

SSC GD Constable New Bharti के लिए Apply कैसे करे? 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
  2. यहां होम स्क्रीन पर आपको Apply online का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। 
  3. यहां पर रजिस्टर करें, इसके बाद आपको एक लॉगिन पासवर्ड मिलेगा। 
  4. इस आईडी पासवर्ड के साथ साइन अप करें और फिर मांगी गई जानकारी के अनुसार सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करे। 
  5. अब इसके बाद अपनी फीस पेमेंट करें। 
  6. आप अपने द्वारा भरी गई जानकारी का सही से रिव्यू करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे। 
  7. अप्लाई हो जाने पर प्रिंट आउट निकाल लेंजेड 

SSC GD Constable: Selection Process

एसएससी जीडी भर्ती तीन चरणों में पूरी होती है :-

पहला चरण: Computer Based Examination

CBE में कुल 80 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो अंको का होता है। इसमें जनरल नॉलेज, मैथ, इंग्लिश, हिंदी जैसे विषय शामिल होते हैं। एग्जाम की अवधि 60 मिनट की होती है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। 

दूसरा चरण: Physical Standard Test और Physical Efficiency Test

CBE पास करने वाले कैंडिडेट को PTE या PST के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। PST में ऊंचाई और छाती का माप शामिल है, जबकि PET में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ जिसे 24 मिनट में पूरा करना होता है और महिला उम्मीदवारों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ जिसे 8.5 मिनट में पूरा करना होता है। 

तीसरा चरण: Medical Examination

PST और PTE मे पास होने वाले कैंडिडेट को CAPFs द्वारा निर्धारित किए गए standards के अनुसार चिकित्सा परीक्षण करवाना पड़ता है। 

इन तीनों चरणों को पास करने वाला कैंडिडेट भर्ती हो जाता है। 

SSC GD Constable New Bharti Apply Online 2024: Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

Leave a Comment