वीवो फैंस के लिए खुशखबरी है कि Vivo X200 Series जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन टिप्सटर ने अपने अनुमान के मुताबिक Vivo X200 और Vivo X200 Pro के लॉन्च और सेल डेट का खुलासा किया है।
इस सीरीज़ में तीन मॉडल होंगे जिसमें Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं जोकि अक्टूबर महीने में चीन में लांच किये गए थे। Vivo X200 Pro Mini को कंपनी के होम मार्केट में एक्सक्लूसिव रहने की उम्मीद है।
टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के एक्स पर दावे के अनुसार Vivo X200 और Vivo X200 Pro को भारत में 12 या 13 दिसंबर को लॉन्च किया और 19 दिसंबर से यह मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़ें : Oneplus का तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 67W सुपर फास्ट चार्जर, शानदार कैमरा
Vivo X200 Series Specifications
दरअसल Vivo India ने पहले ही Vivo X200 और X200 का टीज़र जारी कर दिया है जबकि X200 Pro Mini को लेकर उम्मीद है कि यह मॉडल केवल चीनी बाजार तक ही सीमित रहेगा। यह फ़ोन भारतीय वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, Zeiss कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले होंगे।
Vivo X200 में 5,800mAh और X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी होगी। साथ ही Pro मॉडल में V3+ इमेजिंग चिप और 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा भी होगा। यह फ़ोन Amazon, Flipkart और Vivo India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे जिसका वीवो फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। अब देखना ये होगा कि नए ज़माने के यह फ़ोन कितनी कीमत के साथ आते हैं।